शटर उठाया जेवरातों से भरा थैला काउंटर पर रखा और 10 सेकेंड में हो गया गायब
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक चार ने 10 सेकेंड में 30 लाख से ज्यादा के जेवरातों पर हाथ साफ कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना…
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में एक चार ने 10 सेकेंड में 30 लाख से ज्यादा के जेवरातों पर हाथ साफ कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना वीरपुर बाजार की है। जहां चोर एक आभूषण दुकान से सोने के जेवरात से भरा थैला लेकर भाग निकले। चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक वीरपुर निवासी किरण साह का वीरपुर बाजार में मजार चौक के पास आभूषण की दुकान है। शुक्रवार करीब 10:45 बजे किरण अपने दुकान पर पहुंचे और एक शटर खोलकर थैला काउंटर पर रख दिया। फिर दूसरे साइड का शटर खोलने चला गया। इसी बीच एक युवक आया और काउंटर पर रखा थैला लेकर भाग निकला। किरण जब लौटे तो थैला नहीं दिखा, जिसके बाद वह चिल्लाने लगे। इस पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन जब तक चोर वहां से रफूचक्कर हो चुका था। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु की। सीसीटीवी में दिख रहे युवक की पहचान और उसके गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित दुकानदार किरण ने बताया कि बैग में 400 ग्राम सोना व अन्य जेवरात रखे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। दुकानदार ने अभी लिखित आवेदन नहीं दिया है, आवेदन मिलने के बाद साफ हो सकेगे कि कितना सामान चोरी गया, लेकिन पुलिस को शक है कि दुकानदार द्वारा जो बताया जा रहा है उतना सोना उस झोला में नहीं था और ना ही दुकानदार के द्वारा 400 ग्राम सोने से संबंधित कोई कागजात दिखाया गया है।