झारखंड में अब फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली, जाने पूरी डिटेल

झारखंड के ज्यादातर बिजली उपभोक्ता अब बिजली सब्सिडी के तहत 200 यूनिट तक मिलने वाली मुफ्त बिजली के दायरे में आएंगे। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को पहला बिल अगस्त…

झारखंड में अब फ्री मिलेगी 200 यूनिट बिजली, जाने पूरी डिटेल

झारखंड के ज्यादातर बिजली उपभोक्ता अब बिजली सब्सिडी के तहत 200 यूनिट तक मिलने वाली मुफ्त बिजली के दायरे में आएंगे। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को पहला बिल अगस्त माह में मिलेगा। जुलाई माह से इसे प्रभावी कर दिया गया है।

ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है। इसपर राज्य सरकार के खजाने पर हर माह 344.36 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

पूर्व में मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 200 यूनिट किया है। हाल ही में इसे मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई थी।

इस योजना के दायरे में वैसे ही बिजली उपभोक्ता आएंगे, जो मासिक 400 यूनिट अधिकतम तक बिजली की खपत करते हैं।

इसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, बिजली खपत को लेकर आंकड़े के मुताबिक; अधिकांश उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल पाएगा।

इतने उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

राज्य में फिलहाल, 4577616 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं। इसमें से 4144634 लाख बिजली उपभोक्ताओं की मासिल खपत 200 यूनिट अधिकतम तक है।

रांची में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें लगभघ 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं।

इन्हें मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को इस मद में राशि उपलब्ध कराएगी।

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

बिजली के घरेलू एवं शहरी उपभोक्ता इस योजना के लाभ के दायरे में आएंगे। इसके अलावा, कृषि एवं सिंचाई श्रेणी के उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलेगी

125 यूनिट मासिक बिजली खपत मुफ्त योजना का लाभ मार्च,2014 की बिलिंग के मुताबिक 216136 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा था। इसे 75 यूनिट तक बढ़ाने से योजना के लाभ का दायरा काफी बढ़ गया।