75 रुपये का शेयर 9 महीने में 2000% से ज्यादा चढ़ा, 8 दिन से लगा है अपर सर्किट…
करीब 9 महीने पहले आया एक आईपीओ शेयर बाजार में तहलका मचाए हुए है। यह बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ अगस्त 2023 में आया था। आईपीओ…
करीब 9 महीने पहले आया एक आईपीओ शेयर बाजार में तहलका मचाए हुए है। यह बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ है।
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ अगस्त 2023 में आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था।
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 3 मई 2024 को 1642.95 पर बंद हुए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर लगातार 8 दिन से अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।
2091% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा।
आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर 3 मई 2024 को 1642.95 पर पहुंच गए हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 2091 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
6 महीने में 327% उछला है शेयरों का भाव
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 327 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2023 को 384.70 रुपये पर थे।
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 3 मई 2024 को 1642.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 72 पर्सेंट का उछाल आया है।
इस अवधि में कंपनी के शेयर 957.15 रुपये से बढ़कर 1642.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 121 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
112 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ के 1 लॉट में 1600 शेयर थे।