महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पहुचाया जेल
महिला सम्बन्धी अपराध पर बचेली पुलिस की त्वरित कार्यवाही l

बचेली हाइवे चैनल- 1जुलाई को पीड़िता बचेली थाना पहुच कर लिखित आवेदन देकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी कि 1जुलाई की रात्रि करीबन 7.30 बजे प्रार्थिया सामान खरीदने किराना दुकान गयी थी जो किराना दुकान से सामान खरीदकर वापस अपने घर जा रही थी तभी बचेली लेबर हाटमेंट से नाला जाने वाला गली रोड़ के पास मोहल्ले का कमल साहू मिला जो बुरी नियत से बलपूर्वक पीड़िता की लज्जा भंग करने की नियत से छेड़खानी कर भाग गया l
प्रार्थिया के आवेदन पर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 354(ख) भादवि. का अपराध
आरोपी कमल साहू पिता राम साय साहू उम्र 19 वर्ष निवासी लेबर हाटमेंट बचेली थाना बचेली ज़िला दंतेवाड़ा के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया । जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कर्ण उके को दी गई। मामला महिला संबंधी होने एवं मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिया गया।
जो थाना बचेली पुलिस द्वारा कुछ ही समय में आरोपी कमल साहू को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया गया पूछताछ करने पर पीड़िता के साथ छेड़खानी करना कबूल किया जिससे आरोपी को तत्काल गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जहा न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है l
उक्त अपराध की त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पाटले, अनीता चौधरी, गोवर्धन निर्मलकर, संतोषी ध्रुव, आर. डमरूधर कश्यप आर. भरत मरावी की सराहनीय भूमिका रही।