छत्तीसगढ़ जनसंपर्क
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत एनीमिया शिविर का आयोजन….


रायपुर: छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार और एनीमिया रोकथाम के उद्देश्य से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत एनीमिया स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 17 सितम्बर से संचालित है तथा 22 सितम्बर को विशेष परामर्श दिवस रखा गया।
शिविर के दौरान 160 महिलाओं का हीमोग्लोबिन स्तर जाँचा गया और संतुलित आहार, आयरन एवं फॉलिक एसिड की गोलियों का नियमित सेवन करने तथा आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर जांच कराने और पौष्टिक आहार अपनाने पर विशेष जोर दिया गया। विभाग ने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, ताकि परिवार और समाज दोनों ही स्वस्थ और सशक्त बन सकें।