कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश…

रायपुर: कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक मंत्रालय महानदी भवन में आज आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं, प्रशिक्षण, प्लेसमेंट तथा तकनीकी शिक्षा से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीय दासन, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं की एक वर्ष तक सतत मॉनिटरिंग करें
बैठक में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री साहेब ने विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत नियोजित युवाओं की ट्रैकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। मंत्री श्री साहेब ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं की एक वर्ष तक सतत मॉनिटरिंग हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए तथा आवश्यकता होने पर बजट प्रावधान भी सुनिश्चित किया जाए। युवाओं के वास्तविक रोजगार पंजीयन का चिन्हांकन करने के लिए CSSDA पोर्टल और रोजगार विनिमय (Employment Exchange) के बीच आवश्यक लिंकिंग स्थापित करने पर बल दिया गया। साथ ही वर्ष 2026–27 की वार्षिक कार्ययोजना की प्रगति से अवगत कराने को कहा गया। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि VTP के बीच आवश्यक लिंकिंग स्थापित करने पर बल दिया गया। साथ ही वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना की प्रगति से अवगत कराने को कहा गया।
माओवाद प्रभावित जिलों को आवासीय प्रशिक्षण में शामिल करें
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि टज्च् संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत नियोक्ता एवं नियोजन संबंधी विवरण का सत्यापन किया जाए तथा प्रशिक्षण बैच के युवाओं के वास्तविक प्लेसमेंट की पुष्टि की जाए। माओवाद प्रभावित जिलों सहित मानपुर-मोहला और गरियाबंद को आवासीय प्रशिक्षण में शामिल करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। आत्मसमर्पित माओवादी युवाओं के लिए जिलेवार विशेष प्रशिक्षण अभियान की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी प्रदान दिए गए।
व्यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रमाणीकरण प्रक्रिया को मजबूत करें
मंत्री श्री साहेब ने कहा कि आगामी बैठक में सभी विभागीय कार्यवाहियों की प्रगति रिपोर्ट सबसे पहले प्रस्तुत की जाए CGITI जशपुर के 08 छात्रों के ब्रांच परिवर्तन के प्रकरण पर विस्तृत चर्चा की आवश्यकता बताई गई। व्यावसायिक प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा प्रमाणीकरण प्रक्रिया को मजबूत करने, मॉनिटरिंग व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए गए। NIT एवं IIT में आने वाली प्लेसमेंट कंपनियों की जानकारी एकत्र कर, उन कंपनियों से राज्य के शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के संबंध में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
एकीकृत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पोर्टल विकसित करें
पॉलीटेक्निक संस्थानों की ग्रेडिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभी संस्थानों को NBA मान्यता हेतु तैयार कराने पर बल दिया गया। ITI कोरबा को शैक्षणिक सत्र 2027–28 से केमिकल एवं माइनिंग ब्रांच के साथ CGIT में परिवर्तित करने के लिए 2026–27 के बजट में आवश्यक प्रस्ताव शामिल करने का निर्देश दिया गया। साथ ही CSVTU को सभी संस्थानों के लिए एकीकृत ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पोर्टल विकसित कर डेटा मॉनिटर करने और उसका Login ID संचालनालय तकनीकी शिक्षा को प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
आई टी आई में नवाचारों को बढ़ावा देने गुणवत्ता और कार्यकुशलता में सुधार हो
बैठक के प्रारंभ में सचिव द्वारा PM-SETU योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई, जिसके उपरांत मंत्री श्री साहेब ने राज्य के अधिक से अधिक क्लस्टरों को योजना में सम्मिलित करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय उद्योगों एवं रोजगार आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कृषि आधारित नए ट्रेड शुरू करने की दिशा में कार्य करने को कहा। प्रत्येक ITI में 1–2 ऐसे ट्रेड चिन्हित करने के निर्देश दिए गए जिन्हें संस्थान के USP के रूप में विकसित किया जा सके, जिससे संस्थान की पहचान और प्रशिक्षुओं की दक्षता दोनों में वृद्धि हो। प्रशिक्षण गतिविधियों को समय पर प्रारंभ करने हेतु औजार एवं उपकरणों की खरीद प्रक्रिया समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मंत्री श्री साहेब ने विभाग एवं प्ज्प् स्तर पर नवाचारों को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता बताई, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कार्यकुशलता में सुधार हो सके।
रोजगार मेले में पशिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध हो
मंत्री श्री साहेब ने कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी को e-rojgar पोर्टल पर प्रदर्शित करने हेतु CSSDA पोर्टल को e-rojgar से जोड़ने के निर्देश दिए। राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजन हेतु CSIDC से प्रायोजन प्राप्त करने पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। इसके साथ ही रोजगार मेले के आयोजन के लिए आवश्यक बजट आकस्मिक निधि से मांग करने के निर्देश दिए गए, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।




