छत्तीसगढ़बस्तर

आर्सेलर मित्तल के लाल ज़हर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

प्रशासन ने नहीं सुनी आदिवासियों की मांग

आर्सेलर मितल के लाल जहर के खिलाफ सीपीआई एवं आदिवासी महासभा का कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन

हज़ारों की संख्या में जुटे पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण

मामला ग्राम कुंदेली में कंपनी द्वारा डंप किये अपशिष्ट पदार्थ को हटवाने का

किरंदुल।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में एवं आदिवासी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किरंदुल नगर के समीप स्थित आर्सेलर मितल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रवेशद्वार पर कंपनी के द्वारा बस्तर के भोलेभाले आदिवासी ग्रामीणों की जमीनों पर फर्जी तरीके से ग्रामसभा मे प्रस्ताव पारित कर अपनी कंपनी के अपशिष्ट  से बस्तर की भूमि को बरबाद  करने की मंशा को रोकने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं आदिवासी महासभा ने दंतेवाड़ा के प्रभावित ग्राम कुंदेली के सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलवार को कंपनी के मुख्य प्रवेशद्वार पर धरना प्रदर्शन किया ।

सर्वप्रथम श्रमिक संघ एटक किरंदुल के भवन से सीपीआई एवं आदिवासी महासभा तथा कुंदेली ग्राम के हजारों ग्रामीण विशाल रैली के रूप में कंपनी के गेट तक पहुंचे ।इसके बाद आर्सेलर मित्तल के बेनिफिकेशन प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना दिया और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ज्ञात हो की इस कंपनी से निकलने वाला लौह अयस्क अपशिष्ट ही विवाद की मुख्य वजह है।

बीते कई महीनों से यह अपशिष्ट पदार्थ दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न इलाकों में फेंका जा रहा है जिसकी वजह से वायु जल और भूमि प्रदूषित हो रही है।इसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ग्रामीणों की बातों को नजरंदाज कर रहा है जिसकी वजह से आदिवासियों में कंपनी और जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

कंपनी की लोह चूर्ण वाली मिट्टी पूरी तरह लाल जहर है अगर यह दूध या अमृत है तो कंपनी इसे विशाखपट्नम क्यों नहीं भेज रही ।जिले की उपजाऊ जमीन को लाल जहर से क्यों बरबाद कर रही है । इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

भीमसेन – जिला सचिव सीपीआई

जो कंपनी स्थापना के समय से लेकर आज तक अपने कर्मचारियों के लिए एक अस्पताल एवं पक्की सड़क नहीं दे पाई । वो कंपनी सिर्फ विकास के नाम का झुनझुना पकड़ा कर आदिवासियों की जमीन को जहर बनाने का काम कर रहीं हैं ।

बहिलोचन श्रीवास्तव — सहायक सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला दंतेवाड़ा

 

 

 

 

 

कुंदेली ग्राम में आर्सेलर मितल कंपनी के द्वारा डंप किये गए अपशिष्ट पदार्थ को वापिस कंपनी में लाने के लिए आज हजारों की संख्या में सीपीआई एवं आदिवासी महासभा तथा कुंदेली गांव के ग्रामीणों ने विशाल रैली निकाल कर कंपनी का घेराव किया है ।

मंगलू — आदिवासी नेता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button