टाटानगर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर होगा ठहराव
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से 17 से 22 अक्टूबर तक टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर विशेष किराया त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।…
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से 17 से 22 अक्टूबर तक टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर विशेष किराया त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर की दोपहर 03:10 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 08:50 बजे में टाटानगर पहुंचेगी।
सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और 22 अक्टूबर की अहले सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर की दोपहर 03:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 09:10 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे ने इन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहराव टाटानगर, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग स्टेशनों में दिया है।
दिल्ली एवं गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर-जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 14049/14050 गोड्डा- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।
इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। नई ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को दिल्ली से दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा।
दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
कहां कितने बजे होगा स्टॉपेज
गाड़ी सं.14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 15.00 बजे चलकर 17.33 बजे टुण्डला