Sachin Pilot ने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के लिए बोल दी है ये बड़ी बात, इस घटना को बताया अमानवीय
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने झुंझुनूं के मेघपुर में पानी के मटके को छूने को लेकर दलित युवक को बेरहमी से पीटने एवं वसूली की घटना को…
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने झुंझुनूं के मेघपुर में पानी के मटके को छूने को लेकर दलित युवक को बेरहमी से पीटने एवं वसूली की घटना को पूर्ण रूप से अमानवीय करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि झुंझुनूं के मेघपुर में पानी के मटके को छूने को लेकर दलित युवक को बेरहमी से पीटने एवं वसूली की घटना पूर्ण रूप से अमानवीय है, जिसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हर प्रकार के भेदभाव एवं असमानता को मिटाकर लोगों को एकता, समानता और सद्भाव के सूत्र में बांधना, यही बाबा साहेब के आदर्श हैं।
प्रदेश की भाजपा सरकार के शासन में हो रही इस प्रकार की घटनाएं उन आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों को आहत करती हैं। केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के राज में दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है, उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। बेहद शर्मनाक।