बीजेपी से नाराज चल रहे दो कद्धावर नेता सीएम हेमंत सोरेने से मिले 

जमशेदपुर। कुड़मी समाज के कदावर नेता, झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो व उनकी पत्नी पूर्व सांसद आभा महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात…

बीजेपी से नाराज चल रहे दो कद्धावर नेता सीएम हेमंत सोरेने से मिले 

जमशेदपुर। कुड़मी समाज के कदावर नेता, झामुमो के पूर्व केंद्रीय महासचिव, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो व उनकी पत्नी पूर्व सांसद आभा महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से रांची में मुलाकात की। इस दौरान सीएम सोरेन से कई विषयों पर चर्चा हुई। शैलेंद्र महतो ने हेमंत का मार्गदर्शन किया। इस मुलाकात को झामुमो में वापसी का संकेत माना जा रहा है। वर्तमान में ये नेता बीजेपी में हैं।
कुड़मी नेताओं के रूप में इनकी पहचान है। विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा से आभा महतो ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। इससे यह नेता नाराज भी चल रहे थे। शैलेंद्र महतो के साथ गए उनके एक साथी के मुताबिक भैया-भाभी के घर वापसी पर बात हो चल है। जल्द ही दोनों की झामुमो में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा।
इधर जब शैलेंद्र महतो से पूछा गया कि वह सीएम हेमंत सोरेन से मिलने गए थे, क्या उनकी झामुमो में वापसी हो रही है। इस पर शैलेंद्र महतो ने कहा कि अब हम वरिष्ठ हो चुके हैं। इस कारण युवा सीएम को राज्य को अच्छे तरीके से चलाने के लिए आशीर्वाद देने गए थे। राज्य के युवा सीएम को आगे भी अपना समर्थन देते रहेंगे। बता दें कि बीते दिनों झामुमो में बीजेपी के कई नेताओं की वापसी हुई है। पूर्व विधायक लुईस मरांडी, पूर्व विधायक घाटशिला लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली, पूर्वी सिंहभूम के बीजेपी जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, बीजेपी नेता बास्को बेसरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की थी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सह-प्रभारी डा सिरिबेला प्रसाद बुधवार शाम झारखंड पहुंचेंगे। रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के साथ ही दोनों नेता सड़क मार्ग से धनबाद जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया दोनों शीर्ष नेता गुरुवार सुबह पूर्व विधायक मन्नान मल्लिक के आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों धनबाद से देवघर जिला के सोनारीठाड़ी प्रखंड के उपरकुरा जाएंगे। यहां 11 बजे मकरा पहाड़ में आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान मार्च एवं मिलन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर तीन बजे पूरी टीम रांची वापस आ जाएगी।