छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस में वनों से आजीविका के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने पर चर्चा….

रायपुर: कलेक्टर-डी एफ ओ कॉन्फ्रेंस में वनों से आजीविका के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने पर चर्चा हुई।  तेंदूपत्ता का भुगतान सात से १५ दिनों में किया जाना सुनिश्चित किया जाये। भुगतान की जानकारी sms के माध्यम से संग्राहक के मोबाइल पर भेजने की व्यवस्था की जाये। लगभग १५ लाख ६० हज़ार संग्राहक को जानकारी ऑनलाइन हुई। सभी भुगतान बैंक खातों के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित करें। तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटरीकृत करने की पहल हो।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उच्चस्तरीय बैठक में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव श्री विकास शील, अपर अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही श्रीनिवास राव, कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित।

Related Articles

Back to top button