स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने राजनांदगांव में नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग सेट एवं आर्चरी रेंज का किया शुभारंभ…

रायपुर: स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने राजनांदगांव स्थित डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग सेट और आर्चरी रेंज का विधिवत शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम से विद्यालय परिसर में खेलों के प्रति उत्साह और ऊर्जा का संचार देखने को मिला। मंत्री श्री यादव ने बॉक्सिंग रिंग का निरीक्षण किया तथा छात्राओं द्वारा प्रदर्शित बॉक्सिंग मुकाबले का अवलोकन करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। जिले में उपलब्ध हो रही नई खेल संरचनाओं से युवा खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त बॉक्सिंग रिंग और आर्चरी रेंज की स्थापना से खिलाड़ियों को सुरक्षित, अनुशासित और प्रेरणादायी वातावरण मिलेगा, जिससे उनकी प्रतिभा और निखरेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री यादव ने विद्यालय की छात्राओं से उनके अध्ययन, सीखने की परिस्थितियों और शिक्षकों से संवाद की जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने, नियमित अभ्यास करने और खेल व शिक्षा दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी विद्यालय में विकसित नई खेल सुविधाओं की सराहना की और इसे जिले के खेल विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, श्री भावेश बैद, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग श्री आर.एल. ठाकुर, उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, एसडीएम राजनांदगांव, जिला परियोजना अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्राएँ, शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।




