छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

उद्योग मंत्री देवांगन 25 दिसंबर को कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 2.42 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन….

रायपुर: वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवागंन गुरूवार 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के मौके पर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 2.42 करोड़ रु के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. श्री देवांगन सवेरे11.00 बजे अटल परिसर कोरबा (अप्पू गार्डन के पास) आगमन एवं जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर मार्त्यापण कार्यकम एवं सुशासन सप्ताह समापन समारोह में सम्मिलित होंगे।

इसके पश्चात वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवागंन कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 1.50 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से कलमीमाता मंदिर के पास कलमीडुग्गू पहुंचेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे कलनीडुग्गू में विभिन्न निर्माण कार्यों कुल राशि 64.80 लाख की भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित है। वार्ड 48 अंतर्गत इतवारी बाजार में नॉन-वेजीटेबल मॉर्केट का उन्नयन कार्य हेतु 19.8 लाख रूपये, स्वामी आत्मानंद स्कूल दर्री में अहाता निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपये, आर. सी.सी. छत एवं टाईल्स निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपए, शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, वार्ड 49 अंतर्गत राजीव नगर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए राशि 15 लाख रूपए का कार्य सम्मिलित है।

अपरान्ह 3 बजे नवीन हाई स्कूल बुढादेव स्थल अयोध्यापुरी विभिन्न निर्माण कार्यों का कुल 71.95 लाख रूपए की भूमिपूजन कार्यकम में सम्मिलित होंगे। इसके वार्ड 51 अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल स्याहीगुड़ी में अहाता निर्माण कार्य के लिए 20 लाख, वार्ड 46 अयोध्यापुरी तालाब में जल संवर्धन हेतु राशि 25 लाख, वार्ड 52 अंतर्गत प्रा.शा. अयोध्यापुरी में नवीन भवन का निर्माण कार्य राशि 16.95 लाख, वार्ड 53 चोरमट्ठी में मंगल भवन अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रूपए शामिल है।

मंत्री देवांगन शाम 4 बजे लारीपारा जमनीपाली में विभिन्न निर्माण कार्या कुल राशि 105.95 लाख की भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित। वार्ड 47 अंतर्गत लारीपारा में स्कूल के पास से मुक्तिधाम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य राशि 10 लाख, वार्ड 47 जमनीपाली में कबीर सदन के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 10 लाख, वार्ड 54 प्रा.शा. जमनीपाली में अहाता निर्माण कार्य राशि 10 लाख, वार्ड क. 54 अंतर्गत जमनीपाली कैलाश बीज भंडार से सुराजी दास घर तक नाली निर्माण कार्य राशि 20 लाख, वार्ड 54 अंतर्गत गोपालपुर में नवीन भवन का निर्माण कार्य राशि 16.95 लाख, वार्ड 54 कुमगरी में विभिन्न स्थानों में सी.सी. रोड निर्माण कार्य राशि 20 लाख, वार्ड 54 बरेड़ीमुड़ा कुमगरी से सेमीपाली बी.टी. रोड में कल्वर्ट एवं नाली निर्माण कार्य राशि 19 लाख रूपए सम्मिलित है।

Related Articles

Back to top button